देश में लगातार बढ़ते जा रहे बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जारी किया अलर्ट

29

कोरोना संकट (Corona crisis) अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और इस बीच एक और परेशानी आ गयी है. इसका नाम है बर्ड फ्लू (Bird Flu). ये कोरोना वायरस (Coronavirus) से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गयी है.

उत्तर प्रदेश से सटे दूसरे राज्यों में पक्षियों में फैले बर्ड फ्लू के चलते यहां भी सतर्कता बढ़ाई जा रही है. इस बीमारी से संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और इंसान आसानी से इससे संक्रमित हो जाते हैं. वन विभाग ने भी बर्ड फ्लू के खतरे को भांपते हुए सावधानियां बरतने को कहा है.

पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने बताया, फिलहाल यूपी में संक्रमण का केस नहीं आया है लेकिन हमें सतर्कता बढ़ानी होगी. इसके लिए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि अगर प्रदेश में एक भी केस सामने आए तो इसे फैलने से रोका जा सके. निदेशालय ने सभी मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही आगे के निर्देशों के लिए गुरुवार को कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा पत्र भेजेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here