प्रेग्नेंसी के दौरान फोटोग्राफर की इस गंदी हरकत से परेशान हुई अनुष्का शर्मा, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

64

साल 2021 में कई सेलेब्स पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, सैफ अली खान-करीना कपूर, अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी समेत अन्य कई सितारे शामिल हैं। इन एक्ट्रेसेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को चौंका दिया था। अब जल्द ही इन सेलेब्स के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं।

अनुष्का शर्मा कल अपनी मां से मिलने पहुंचीं थीं. उसी दौरान इन्हें साथ में क्लिक किया गया. दोनों इन दिनों साथ में समय बिता रहे हैं. अनुष्का अक्सर अपने फैंस को सोशल मीडिया पर अपने अपडेट्स देती रहती हैं.

मुंबई में अनुष्का इस बात से भी परेशान हैं कि उन्हें उनके घर में भी फोटोग्राफर प्राइवेसी नहीं दे रहे. कई बार उनके घर की तस्वीरें भी लीक होती रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम के जरिए भी ऐसी बातों पर उन्होंने नाराजगी जताई है.

2017 में दोनों सितारों ने शादी रचाई थी. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए इन्होंने फैंस को खुशखबरी दी. अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करती रही हैं. उन्होंने इस दौरान कई एड शूट किए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here