42 साल पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जीत दर्ज़ करने वाली टीम इंडिया, क्या इस बार भी कर पाएगी ट्राफी पर कब्ज़ा

27

टीम इंडिया (Team India) और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच से पहले कराया गया नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है. बीसीसीआई (BCCI) ने बात की जानकारी दी है.7 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं लेकिन यह टीम के लिये भाग्यशाली मैदान नहीं रहा है क्योंकि उसे यहां खेले गए 12 मैचों में छह मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने एससीजी पर एकमात्र जीत 42 साल पहले बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में हासिल की थी.

अगर अजिंक्य रहाणे की टीम सिडनी में इतिहास रचकर 2-1 से बढ़त हासिल कर लेती है तो फिर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी उसके पास ही बनी रहेगी और यह भारतीय क्रिकेट में सबसे यादगार पलों में से एक होगा. यह इसलिए भी विशिष्ट होगा क्योंकि भारत अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना इसे हासिल करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here