नए साल में भारत संग युद्ध की तैयारी में लगा चीन, एलएसी में 200 मीटर की दूरी पर तैनात किए टैंक

42

चीन और भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक और ऐसी खबर आई है जिससे दोनों देशों के संबंध और तल्ख हो सकते हैं. एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर चीन की पीएलए सेना के कैंप की पहली तस्वीर सामने आ गई है. पैंगोंग-त्सो लेक के दक्षिण में कैलाश रेंज की तलहटी में कर-वैली में चीनी कैंप दिखाई पड़ा है.

बता दें कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले नौ महीने से तनाव जारी है। दोनों ही देश सीमा विवादों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक वार्ता स्तर पर वार्ता कर रहे हैं। हालांकि इनका कोई खास नतीजा नहीं निकला है। अब एलएसी से महज 200 मीटर की दूरी पर चीनी टैंक देखे गए हैं। इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ने के आसार हैं।

चीन ने एलएसी पर भारतीय चौकियों के सामने टैंक तैनात किए हैं। एलएसी पर भारतीय टी-90 और चीनी टी-15 टैंक 200 मीटर की दूरी पर आमने-सामने तैनात हैं। चीन ने रेजांगला, रेचिन ला और मुखोसरी पर अपने टी-15 टैंक तैनात किए हैं। ड्रैगन ने भारतीय चौकियों के सामने जो टैंक तैनात किए हैं वो हल्के हैं। वहीं अमेरिका ने भारतीय नौसेना को चीन की एक और नापाक हरकत के बारे में चेताया है। अमेरिका का कहना है कि चीन के 12 जंगी जहाज अंडमान द्वीप की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here