ब्रिटेन से लौटे यात्रियों में पाया गया सार्स-COV-2 का नया स्ट्रेन, अबतक कुल 58 लोग हुए संक्रमित

19

भारत में ब्रिटेन से लौटे यात्रियों में सार्स-COV-2 के नए स्ट्रेन से अब तक 58 लोग संक्रमित पाए गए हैं। देश में मंगलवार को ब्रिटेन म्यूटेंट स्ट्रेन के 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही नए स्ट्रेन से संक्रमितों की कुल संख्या 58 हो गई है। एक तरफ जहां देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ नए स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जोकि चिंता का विषय है।

वहीं INSACOG की NCBS InSTEM बेंगलुरु, CFFD हैदराबाद, ILS भुवनेश्वर और NCCS पुणे लैब ने अब तक कोई म्युटेंट वायरस नहीं पाया गया है. संक्रमित पाए गए इन सभी व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में अकेले कमरे के आइसोलेशन में रखा गया है.

उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. संक्रमित पाए गए लोगों के सह-यात्रियों, पारिवारिक संपर्क और अन्य लोगों होम क्वारंटाइन किया गया है. वहीं नमूनों पर जीनोम सीक्वेंसिंग चल रही है.

कोरोना की स्थिति पर सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है और वहीं राज्यों को सलाह दी गई है कंटेनमेंट, सर्विलांस, टेस्टिंग और सैंपल्स को INSACOG प्रयोगशालाओं में भेज ने की सलाह दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here