कमजोरी के साथ आज हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआती, सेंसेक्स 48000 के नीचे फिसला

41

शेयर बाजार के लिए आज का दिन थोड़ा सुस्ती भरा रह सकता है क्योंकि ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी गई और इसका असर आज के घरेलू बाजार के कारोबार पर देखा जा सकता है. कल अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में 380 अंकों की गिरावट देखी गई और नैस्डेक में भी 190 पॉइंट्स की गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है.

सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 307.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,176.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 114.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,132.90 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को सेंसेक्स ने 48,220.47 निफ्टी ने 14,147.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

शुरुआती कारोबार में पीरामल इंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, चोलामंडलम, ओएनजीसी, अपोलो टायर्स, एनटीपीसी, केनरा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भेल, आईओसी, कोल इंडिया, हिंडाल्को, इंटरग्लोब एविएशन, फेडरल बैंक, भारत फोर्ज, बजाज ऑटो, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रिक टाटा पावर में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here