सामने आई डोनाल्ड ट्रम्प की सच्चाई, चुनाव प्रमुख पर वोट ‘तलाश करने’ का बनाया था दबाव

35

व्हाइट हाउस की दौड़ में जो बाइडेन से हार चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फिर विवादों में हैं। एक कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर दावा किया जा रहा है कि ट्रम्प ने जॉर्जिया में अपनी पार्टी के सेक्रेटरी पर जीत लायक वोट जुटाने के लिए दबाव डाला, ताकि वे चुनाव का नतीजा पलट सकें। हालांकि, सेक्रेटरी ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया।

‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ट्रंप ने शनिवार को जॉर्जिया के राज्य सचिव एवं रिपब्लिकन ब्रैड राफेनसपर्गर को फोन किया था और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत का फैसला बदलने और उनकी जीत के लिए वोट ”तलाश करने” की अपील की थी. इस कदम को कानूनविदों ने सत्ता के खुले दुरुपयोग और संभावित आपराधिक कृत्य बताया है.

ट्रंप ने राफेनसपर्गर से कहा, ” जॉर्जिया के लोग काफी गुस्से में हैं, देश के लोग गुस्से में हैं, और आप जानते हैं कि यह कहने में कोई हर्ज नहीं है कि आपने फिर से गणना की है.” उन्होंने कहा, ” मैं बस यह करना चाहता हूं. मैं बस 11780 वोट चाहता हूं, जो हमें हासिल हुए वोटों से एक अधिक है. क्योंकि हमने राज्य में जीत दर्ज की है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here