बिग बॉस 14: न्यू ईयर की पार्टी में जैस्मीन भसीन ने अली गोनी को किया प्रपोज़ कहा-“मेरे घरवालों को मना लेना”

104

बिग बॉस 14 शो से जैस्मिन भसीन और अली गोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडिये न्यू ईयर की पार्टी का है, जिसमें जैस्मीन अपने प्यार का इजहार अली से करती दिख रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

असल में न्यू ईयर की रात 31 दिसंबर को बिग बॉस 14 शो में सभी हाउसमेट के लिए गार्डन एरिया में पार्टी रखी गई थी। इसी पार्टी में अली गोली और जैस्मिन भसीन एक कपल डांस करते दिखते हैं।

बिग बॉस के घर से एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में जैस्मीन अली से अपने प्यार का इजहार कर रही है. वह अली कह रही हैं कि अपने रिलेशनशिप के लिए उनके पैरेंट्स को मनाए. ट्विटर पेज पर इस जैस्ली मूमेंट वीडियो को शेयर किया गया है. घर में न्यू ईयर की पार्टी चल रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि घर तेज म्यूजिक बज रहा है इस बीच बिग बॉस सबको हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं. तभी जैस्मीन अली से कहती हैं,”मेरे घरवालों को मना लेना. लव यू सो मच.” इसके अली गोनी सिर हिलाते हैं और जैस्मीन के माथे पर किस करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here