2 से 8 अगस्त तक का पंचांग:महीने के पहले सप्ताह में व्रत-त्योहार के 6 दिन, हरियाली अमावस्या पर खत्म होगा ये हफ्ता

26
panchang

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते की शुरुआत भी सावन सोमवार से हो रही है। ये सावन का दूसरा सोमवार है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की परंपरा है। इसके अगले दिन मंगलवार को देवी पार्वती की विशेष पूजा के लिए व्रत रखा जाएगा। जिसे मंगला गौरी कहा जाता है। परिवार की सुख-समृद्धि के लिए ये व्रत शादीशुदा महिलाएं खासतौर से करती हैं। इसके बाद बुधवार को कामिका एकादशी व्रत रखा जाएगा। फिर गुरुवार को प्रदोष व्रत और इसके अगले दिन सावन शिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस तरह शिव आराधना के लिए लगातार 2 दिन रहेंगे। सप्ताह के आखिरी दिन यानी रविवार को सावन महीने की अमावस्या रहेगी। इस दिन हरियाली अमावस्या पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये हफ्ता खास रहेगा। इन दिनों सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेगा और सप्ताह के आखिरी दिन बुध राशि परिवर्तन कर के सिंह में आ जाएगा। वहीं खरीदारी और नए कामों की शुरुआत के लिए इस सप्ताह 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे।

2 से 8 अगस्त तक का पंचांग 2 अगस्त, सोमवार – श्रावण कृष्णपक्ष, नवमी , श्रावण सोमवार 3 अगस्त, मंगलवार – श्रावण कृष्णपक्ष, दशमी, मंगला गौरी व्रत 4 अगस्त, बुधवार – श्रावण कृष्णपक्ष, एकादशी, कामिका एकादशी 5 अगस्त, गुरुवार – श्रावण कृष्णपक्ष, द्वादशी, प्रदोष व्रत 6 अगस्त, शुक्रवार – श्रावण कृष्णपक्ष, त्रयोदशी, सावन शिवरात्रि

7 अगस्त, शनिवार – श्रावण कृष्णपक्ष, चतुर्दशी 8 अगस्त, रविवार – श्रावण कृष्णपक्ष, अमावस्या, हरियाली अमावस्या

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह

3 अगस्त, मंगलवार – सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, पुष्य से अश्लेषा में 4 अगस्त, बुधवार – सर्वार्थसिद्धि योग, वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त 6 अगस्त, शुक्रवार – सर्वार्थसिद्धि योग, वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त 8 अगस्त, रविवार – सर्वार्थसिद्धि योग, बुध का राशि परिवर्तन, सिंह राशि में प्रवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here