अमेरिकी कांग्रेस को दिए पहले संयुक्त संबोधन में राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि श्वेत वर्चस्व की भावना घरेलू आतंकवाद है जिसके खिलाफ अमेरिका को चौकन्ना रहना होगा।
अमेरिकी सलाहकार ने कहा कि विभाग ने अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों के काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास से प्रस्थान का आदेश दिया है । सलाहकार ने आगे कहा कि अमेरिकी दूतावास की अफगानिस्तान में खासकर काबुल के बाहर अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की क्षमता गंभीर रूप से सीमित है ।
युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने फैसले पर चर्चा करते हुए बाइडन ने कहा कि वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क काफी हद तक देश से दूर चले गए हैं और विदेशी आतंकवादियों के मुकाबले श्वेत वर्चस्व की मानसिकता वाले लोग देश के लिए अधिक बड़ा खतरा हैं।
उन्होंने कहा कि “बुनियादी ढांचे, भौगोलिक बाधाओं और अस्थिर सुरक्षा स्थिति की कमी के कारण अफगानिस्तान से निकासी के विकल्प बेहद सीमित हैं इसलिए अमेरिकी सरकार ने सभी अमेरिकियों को जल्द से जल्द अफगानिस्तान छोड़ने की सलाह दी है।