ब्रिटिश पीएम जॉनसन के बाद अब जापानी पीएम योशीहिदे सुगा ने भारत के दौरे को किया रद्द

22

भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका असर फॉरेन डिप्लोमेसी पर भी पड़ रहा है। पहले ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा रद्द कर दिया और अब जापान पीएम योशिहिदे सुगा के भी भारत दौरा रद्द होने की खबर आ रहा है। जापानी मीडिया के हवाले से खबर है कि जापान के प्रधानमंत्री ने भारत में कोरोना के सकेंड वेभ को देखते हुए भारत आने का प्लान कैंसिल कर दिया है।

इससे पहले ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी अपना भारत दौरा रद्द किया था। जॉनसन ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर अपना एक दिवसीय भारत दौरा रद्द किया था। वह अगले सप्ताह ही भारत आने वाले थे, लेकिन कोरोना संकट के चलते दौरे को रद्द कर दिया गया । इससे पहले वह इस साल 26 जनवरी के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे.

लेकिन अपना दौरा कैंसल कर दिया था। इस तरह लगातार दो बार बोरिस जॉनसन भारत आने का अपना प्लान कैंसल कर चुके हैं। ब्रिटिश विदेश मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट के चलते अगले सप्ताह भारत के अपने दौरे को उन्होंने टाल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here