Apple ने इवेंट के दौरान लांच किया M1 प्रोसेसर वाला iPad Pro, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

21

ऐपल ने ग्राहकों के लिए Apple M1 प्रोसेसर से लैस अपने नए आईपैड प्रो मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने आईपैड प्रो मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज में उतारा है, 11 इंच और 12.9 इंच और यह 2 टीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। अहम खासियतों की बात करें तो यह 5G सपोर्ट, प्रोमोशन डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं।

एप्पल ने आईपैड प्रो मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज में उतारा है। 11 इंच और 12.9 इंच की हैं। 11 इंच वाले iPad Pro के 128 जीबी (वाई-फाई मॉडल) की कीमत 71,900 रुपये है। तो वहीं 128 जीबी (वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल) को 85,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

12.9 इंच के iPad Pro की बात करें तो के 128 जीबी (वाई-फाई मॉडल) की कीमत 99,900 रुपये है। तो वहीं वाई-फाई और सेल्युलर मॉडल के लिए 1,13,900 रुपये खर्च करने होंगे। iPad Pro को कंपनी ने दो कलर वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें सिल्वर औऱ स्पेस ग्रे फिनिश कलर शामिल हैं। बता दें कि नए iPad Pro मॉडल को प्री-ऑर्डर करने के लिए बुकिंग 30 अप्रैल से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here