अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’ ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ, बेटे की परफॉर्मेंस पर अमिताभ बच्चन ने यूँ की तारीफ

33

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’ हाल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म की कहानी स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की बायोपिक है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में फिल्म में अभिषेक की परफॉर्मेंस की तारीफ की और बताया कि कैसे अभिषेक ने उन्हें प्राउड फील करवाया है.

कुछ ही दिन पहले नेपोटिज्म के मुद्दे पर अभिषेक बच्चन ने अपनी बात सभी के सामने रखी थी। अभिषेक बच्चन ने कहा कि फैक्ट यह है कि उन्होंने (अमिताभ बच्चन) ने कभी भी किसी को फोन नहीं किया। उन्होंने कभी भी मेरी लिए फिल्म नहीं मांगी।

इसके विपरीत मैंने एक फिल्म प्रोड्युस की है जिसका नाम ‘पा’ है। इस इंडस्ट्री में अगर आपकी फिल्म पिट गई तो आपको अगली फिल्म मिलने में काफी परेशानी होती है। यही इस दुनिया का सच है। अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि मुझे फिल्मों से रिप्लेस किया गया वहीं कुछ फिल्मों को बनाया नहीं जा सका। कई बार ऐसा हुआ कि फिल्में शुरु तो हुई पर बजट की वजह से बन नहीं पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here