दक्षिण चीन सागर में बीजिंग द्वारा ”मिलिशिया नौकाएं” तैनात करने पर अमेरिकी रक्षा मंत्री ने जताई चिंता

37

दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन के पास हाल में बीजिंग द्वारा ”मिलिशिया नौकाएं” तैनात किए जाने पर अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अपने फिलीपीनी समकक्ष के साथ शनिवार को चर्चा की। अंतरराष्ट्रीय यात्रा के तहत वाशिंगटन से इजराइल जा रहे ऑस्टिन ने विमान से ही फिलीपीन के रक्षा मंत्री डेल्फिन लॉरेंजाना को फोन किया।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ऑस्टिन और लॉरेंजाना ने दक्षिण चीन सागर में स्थिति और व्हिटसन रीफ पर चीनी जहाजों के एकत्र होने पर चर्चा की. फिलीपींस ने चीन के कदम की आलोचना की है. चीन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि उसके जहाज मछली पकड़ने के लिए वहां तैनात हैं.

किर्बी ने कहा कि फोन पर हुई बातचीत में ऑस्टिन ने रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए लॉरेंजाना के समक्ष कई कदमों का प्रस्ताव रखा, जिसमें दक्षिण चीन सागर में खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना भी शामिल है.

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि ऑस्टिन और लॉरेंजाना ने दक्षिण चीन सागर में स्थिति और व्हिटसुन रीफ पर चीनी नौकाओं के एकत्र होने पर चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here