बंगाल चुनाव: चौथे चरण के चुनावी प्रचार में योगी का ममता पर हमला कहा, “दुर्गा पूजा को प्रतिबंधित…”

21

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। नेता जमकर एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पश्चिम बंगाल के हुगली पहुंचे।  योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पश्चिम बंगाल के हुगली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम के बगैर हमारा कोई काम नहीं होता है। ममता दीदी कह रही हैं कि मुझे जय श्रीराम सुनना पसंद नहीं है। लेकिन चुनाव ने दीदी को चंडी का पाठ करने को मजबूर कर दिया है। आप देखना 2 मई को ममता दीदी भी जय श्रीराम बोलेंगी।

जानकारी हो कि योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुगली जिले में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा सरकार आने दीजिए हम के. जी. से लेकर पी. जी. तक बालिकाओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here