पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर की ये बड़ी भविष्यवाणी

35

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर पिछली दो लहर की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोगों ने दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया तो उनकी सरकार सख्त पाबंदियां लगाने को मजबूर हो जाएगी। खान ने सीधे प्रसारण वाले एक प्रश्नोत्तर सत्र में शामिल होने से पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह कहा।

अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि इमरान खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है या नहीं. वह वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद घर पर सेल्फ आइसोलेट हो गए थे. उनकी पत्नी और प्रथम महिला बुशरा बीबी भी उसी दिन वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. इसके साथ ही बीते हफ्ते कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद इमरान खान ने एक बैठक की थी, जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए. उन्होंने ये बैठक अपनी मीडिया टीम के साथ अपने आवास पर की थी.

विपक्ष ने कहा था कि प्रधानमंत्री खुद ही एसओपी का उल्लंघन कर रहे हैं, जबकि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर चल रही है. इसके साथ ही विपक्ष ने उन सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी क्वारंटाइन पीरियड में प्रधानमंत्री द्वारा की गई इस बैठक का सरकार के किसी भी प्रवक्ता ने बचाव नहीं किया. बैठक के बाद से कई ने तो मीडियाकर्मियों से दूरी बना ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here