Jio ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लांच किया ये किफायती प्लान, मिलेगा 740GB डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग

45

अगर आप रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर हैं तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. जियो ने JioPhone कटेगरी के लिए नए डेटा प्लान पेश किए हैं, ये प्लान 22 रुपए से शुरू होते हैं. इसके साथ ही यूजर्स के लिए वेबसाइट पर प्रीपेड प्लान सलेक्ट करना आसान हो गया है.

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2 GB मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ ही हर दिन 100 SMS भी दिए जा रहे हैं। जियो का ये रिचार्ज पैक 28 दिन की वैधता के साथ आता है।

इस प्लान के तहत जियो के ग्राहक कुल 56 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी की तरफ से JioTV, JioCinema JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

यहां हम जिक्र कर रहे हैं जियो के मौजूदा प्लान के बारे में जिन्हें बेस्ट सेलर, ट्रेंडिंग और सुपर ऑफर कटेगरी में लिस्ट किया गया है. यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि बेस्टसेलर और सुपरवैल्यू पैक में कटेगराइज प्लान्स में से कोई भी स्ट्रीमिंग लाभ के साथ प्लान नहीं है. जानिए जियो के बेस्टसेलर प्लान, सुपर प्लान के बारे में. यहां पर आप 155 रुपए से 2399 रुपए तक का प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here