Benelli ने भारतीय मार्किट में लांच की TRK 502X, महज 5.19 लाख होगा संभव मूल्य

45

भारत में Benelli ने अपनी एडवेंचर मोटरसाइकिल TRK 502X को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल को 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों के लिए ये मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगी जिनमें रेड और प्योर ह्वाइट की कीमत 5,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है तो वहीं मटैलिक डार्क ग्रे बेस कलर ऑप्शन है जिसकी कीमत 5,19,900 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।

बात करें कीमत की तो TRK 502 की कीमत 5 से 5.5 लाख हो सकती है। वहीं 502X की कीमत TRK 502 से लगभग 50,000 रुपए ज्यादा हो सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों बाइक की बुकिंग जनवरी 2019 के अंत तक शुरु होगी।

Benelli की दोनों बाइक्स में 499.6cc लिक्व्डि कूल्ड पैरलल ट्वीन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47.6 bhp की पॉवर और 45nm का टॉर्क प्रदान करते हैं। दोनों बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here