सूट-सलवार छोड़ अब सीधा नाइट वियर में दिखी Sapna Choudhary, पहली बार शेयर की इतनी बोल्ड फोटो

52

हरियाणावी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के साथ-साथ अपने अंदाज से भी अपने फैंस का मन मोह लेती हैं। उन्होंने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया (Instagram) पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने पोस्ट में दिए कैप्शन से लोगों का दिल जीत लिया है।

सपना चौधरी इन तस्वीरों में काफी स्टाइलिश नाइटवियर में नज़र आ रही हैं. एक तस्वीर में जहां वो शर्माती दिख रही हैं और उन्होंने हाथ में काफी सारे हेयरबैंड ले रखे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में सपना कैमरे में देख रही हैं और यहां भी उन्होंने हाथ में हेयरबैंड पकड़ा है.

तस्वीरों से ज्यादा मज़ेदार कैप्शन है जिसमें सपना चौधरी ने लिखा है कि वो पाजामा में भी कितनी ग्लैमरस दिखती हैं.कोई पहला मौका नहीं है जब सपना का ऐसा स्टाइल देखने को मिला हो बल्कि इससे पहले भी वो इस तरह कहर ढा चुकी हैं.

गानों की बात करें तो हाल ही में उनके पायल चांदी की, गुंडी, नकटो और बटेऊ कंजूस खूब पॉपुलर हो रहे हैं. फैंस को इन गानों में सपना का अंदाज़ खूब भा रहा है. सभी गाने यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here