म्यांमार में तख्तापलट के बीच सेना और नागरिकों में जारी संघर्ष का भारत पर पड़ा प्रभाव, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

20

सैन्य तख्तापलट के बाद भागकर भारत आ रहे म्यांमार के लोगों को गृह मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों को भारत में घुसने से रोकने के आदेश दिए है। बता दें कि अब तक 100 से ज्यादा लोग म्यांमार से भागकर भारत के नॉर्थ ईस्ट हिस्से के एक गांव में आ गए हैं।

वहीं म्यांमार से भागकर भारत आने वाले लोगों का दावा है कि वे म्यांमार पुलिस और फायर ब्रिगेड में काम करते थे. भागने की वजह बताते हुए इन्होंने कहा कि म्यांमार की सेना उन्हें निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने को मजबूर कर रही थी .

खबर के मुताबिक करीब म्यांमार के 116 नागरिक तियाऊ नदी पारकर मिजोरम के फारक्वान गांव पहुंचे हैं. इनमें बच्चे और औरतें भी शामिल हैं . वहीं पुलिस ने म्यांमार के करीब 7 पुलिस अफसरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में म्यांमार ने भारत से सीमा पार करने वाले अपने पुलिस अफसरों को वापस मांगा था.

गृह मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के एक अधिकारी ने नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिवों और अमस राइफल्स के महानिदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि वह सतर्क रहें और अगर कोई भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता है तो उसे हर हाल में रोकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here