Honey Singh के साथ डांस करते वक्त उर्वशी रौतेला ने किया ये, वायरल विडियो को मिले 21 लाख व्यूज

146

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने शनिवार को अपनी पहली ‘स्ट्रिपटीज’ का एक वीडियो साझा किया, जिसे यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में प्रदर्शित किया है. अभिनेत्री ने ‘लव डोज’ के दूसरे भाग की भी घोषणा की. 2014 के एल्बम यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर बनाया ‘देसी कलाकर’ काफी हिट हुआ था.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने वीडियो शेयर कर फैन्स को यह भी जानकारी दी है कि उन्होंने पहली बार स्ट्रिप डांस किया है. वीडियो के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा है: “मेरा पहला सेक्सी स्ट्रेपटीज.

किंग लेजेंड्री हनी सिंह (Honey Singh) ने हमारे आइकॉनिक सॉन्ग लव डोज से स्टेज में आग लगा दी है. लव डोज पार्ट 2 जल्दी आ रहा है. यो यो हनी सिंह – मैं क्या फेंकूं?? इसका जवाब कमेंट में दें.” उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ से की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here