सलमान खान की मोस्ट वांटेड फिल्म ‘Radhe’ की Release Date हुई Out, इस ईद पर होगा धमाका

30

सलमान खान के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’  की रिलीज डेट सामने आ गई है. बॉलीवुड के भाईजान ने फैंस से कमिटमेंट किया था कि ईद पर वह अपनी फिल्म से धमाका करेंगे तो उन्होंने अपना कमिटमेंट पूरा कर दिया है. सलमान खान ने एक दमदार पोस्टर शेयर करने के साथ ही ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.

सलमान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. सलमान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ईद का कमिटमेंट किया था, फिल्म ईद पर ही आएगी. क्योंकि एक बार जो मैंने…” इस कैप्शन के साथ उन्होंने #RadheOn13thMay aur #2MonthsToRadhe हैशटैग भी शेयर किया है.

फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग अभी तक खत्म नहीं हो पाई है जिसके चलते इस फिल्म के तय समय पर रिलीज होने की संभावना कम ही नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार अगर लॉकडाउन नहीं होता तो अभी सलमान खान की फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा होता.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here