फेमस एक्ट्रेस शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘हौसला रख’ में नजर आएंगी, जोकि 15 अक्टबूर 2021 में दशहरे के मौके पर रिलीज होगी। दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसे देख फैन्स में खलबली मच गई है और वो खूब तारीफें कर रहे हैं। फैन्स अब बेसब्री से इस प्रॉजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में, दिलजीत ने शहनाज़ को गले लगाते हुए उनके बेबी बंप पर अपना हाथ रखा हुआ है. वहीं तस्वीर के बैकग्राउंट में भी बेबी शावर के जैसी डेकोरेशन की गई है.
इस तस्वीर में दिलजीत और शहनाज दोनों एक दूध की बोतल और शहद के जार के कटआउट के साथ पोज दे रहे हैं. शहनाज गिल ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, एक्साइटेड????
फैंस दिलजीत और शहनाज की इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने हार्ट और फायर की इमोजी पोस्ट की है. किसी ने लिखा है, ‘ सुपर एक्साइटेड.’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ मैं इस तस्वीर को देखकर बहुत खुश हूं, जस्ट वाओ, अमेजिंग.’