ट्रेन के किराए और प्लेटफार्म टिकट के दाम में भारतीय रेलवे ने की बड़ी बढ़ोतरी, देखें यहाँ

73

भारतीय रेलवे ने जहां एक और कई ट्रेनों एक बार फिर से संचालन कर आम को राहत दी है। दूसरी और ट्रेन के किराए और प्लेटफार्म टिकटों के दाम में बढ़ोतरी कर आम लोगों का टेंशन भी बढ़ा दी है।

आज से दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट मिलने शुरू हो गए हैं, जिनकी ब्रिकी लॉकडाउन के बाद से ही बंद थी।रेलवे ने कहा कि इसमें कोई नयी बात नहीं है और यह प्रक्रिया कई वर्षों से है लेकिन इसका इस्तेमाल कभी कभी ही किया जाता है।

रेलवे ने कहा, ” कुछ स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमतों में हाल में की गई बढोतरी ”अस्थाई” कदम है और इसका मकसद भीड़-भाड़ के जरिए संक्रमण को फैलने से रोकना है। ऐसा केवल कुछ स्टेशनों में किया गया है जहां ज्यादा भीड़-भाड़ हो रही थी।”

रेलवे ने कहा कि मुंबई डिविजन के 78 में से केवल सात स्टेशनों में दाम बढ़ाए गए हैं।उसने कहा कि स्टेशन पर भीड़-भाड़ को कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की शक्ति प्रमंडल रेलवे प्रबंधकों के पास 2015 से है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here