सुशांत सिंह राजपूत केस में आज NCB ने दाखिल की 12,000 पेज की चार्जशीट, इन एक्ट्रेस के नाम हैं शामिल

17

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में 12000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी के अधिकरी चार्जशीट फ़ाइल करने सेशन कोर्ट पहुच गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये चार्जशीट 30 हजार से ज्यादा पन्नो की है.

इस मामले में अबतक सुशांत की नजदीकी रही अभिनेत्री सहित उसके भाई और नौकर मैनेजर, ड्रग्स पैडलर सहित अबतक 33 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया गया. जप्त किये गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और तमाम गवाहों के बयान को बनाया गया है आधार

33 आरोपियों की लिस्ट में अभिनेत्री और सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद वैलात्रा, बासित परिहार, सूर्यदीप मल्होत्रा, कैजान इब्राहिम, अब्बास लखानी, करण अरोड़ा और गौरव आर्या के नाम शामिल किए गए हैं.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने और पैसे के कथित लेन-देन का आरोप लगाया था, जिसके बाद अगस्त महीने में केस को अपने हाथ में लेने के बाद एनसीबी ने ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here