9 मार्च को भारत में लांच होगी Electric Jaguar I-Pace, यहाँ जानिए इसका संभव मूल्य व फीचर

70

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते दिनों Jaguar Land Rover ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार I-PACE को यहां के बाजार में पेश करने करने की घोषणा की थी। अब इस कार के लॉन्च की तारीखों का ऐलान हो गया है। कंपनी इसे आगामी 23 मार्च को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी।

आई-पेस की 90 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी आठ साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है. इसके साथ ही आई-पेस के पांच साल के सर्विस पैकेज के तहत जगुआर मौके पर सहायता उपलब्ध कराएगी. तीन वेरिएंट (एस, एसई और एचएसई ) में पेश की जाने वाली यह गाड़ी 4.8 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.

जगुआर के आई-पेस को फ्रंट में दो सिंक्रोनस मैग्नेटिक इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ-साथ रियर एक्सल भी मिला है, जो 696 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 395 बीएचपी पावर आउटपुट पैदा करता है. इसमें AWD (All-wheel drive) सिस्टम भी है. ये कार केवल 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और यह 480 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here