Lamborghini Urus SUV खरीदने का शानदार मौका, यहाँ जानिए इसका संभव मूल्य

104

इटैलियन लग्जरी सुपर कार निर्माता कंपनी Lamborghini को जानकारी दी है कि भारत में Urus एसयूवी के 100 यूनिट्स की बिक्री सफलतापूर्वक हो गई है। बता दें कि ये एक लग्जरी एसयूवी है जिसे भारत में अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसकी बदौलत कंपनी इस कार की बिक्री का शतक लगाने में सफल रही है।

लेम्बोर्गिनी इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल ने अपने एक बयान में कहा, “यूरस ने भारत में सुपर लग्जरी कार सेगमेंट में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. इस नई कैटेगरी की सबसे अनोखी बात यह है कि इसमें लगातार विकास होता जा रहा है. भारत में लेम्बोर्गिनी के लिए यूरस एक गेम चेंजर साबित हुई है. भारत में लेम्बोर्गिनी के ब्रांड वैल्यू में इसका 50 फीसदी से अधिक का योगदान है. ”

उन्होंने आगे कहा, “यह न केवल एसयूवी का एक अलग रूप है बल्कि इसमें एक सुपर स्पोर्ट्स कार के ईमोशन और उसकी गतिशीलता की भी झलक देखने को मिलती है. इसने उल्लेखनीय रूप से टियर-1 और टियर-2 शहरों में अपनी दस्तक दी है और हमारे ग्राहकों के बीच लगातार लोकप्रियता भी हासिल कर रही है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here