ब्रेकअप की ख़बरों के बीच मालदीव में जमकर छुट्ट‍ियां मना रहे पार्थ और एरिका, शेयर की फोटो

41

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्थ समथान (Parth Samthaan) के साथ खुद की एक क्यूट सी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आँखों में आँखें डालते नज़र आ रहे हैं और इससे पहले की फैंस समझे ये एक रोमांटिक तस्वीर है, शो की प्रेरणा आका एरिका ने स्पष्ट करते हुए लिखा-‘द स्टेयर गेम।’

इन दिनो पार्थ और एरिका मालदीव जैसी शानदार लोकेशन में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं. जिससे एक बार फिर से इनके लिंकअप की खबरों को बल मिला है. दोनों ने सोशल मीडया पर मालदीप वैकेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों साथ में एन्जॉए कर रहे हैं. हालांकि दोनों की एक साथ कोई तस्वीर नहीं हैं.

पार्थ ने इंस्टाग्राम पर मालदीव की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. तस्वीर में जहां पार्थ शॉर्ट्स और शर्ट में कूट लग रहे हैं वहीं उन्होंने अपने खुद का एक मोंटाज शेयर किया है. इस मोंटाज में अलग अलग लोकेशन पर पार्थ चिल करते दिखा दे रहे हैं , वीडियो के बैक्रगाउंड में सिंगर मोहित तौहान की आवाज में ‘ख्वाबों के परिंदे’ सॉन्ग बज रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here