Rakhi Sawant की माँ ने सलमान खान का जताया आभार, कैंसर के इलाज़ के लिए एक्टर ने ऐसे की मदद…

27

राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. बिग बॉस 14 में राखी का रूप देख हर कोई हैरान रह गया और इसी बिग बॉस के घर में रहते हुए पता चला कि राखी की मां को कैंसर हो गया है और वो अस्पताल में भर्ती हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद राखीअपनी मां की सेवा में लग गई हैं.

वह आगे कहती हैं,”आप लोगों को परमेश्वर खूब आगे बढ़ाए. आप लोग सही सलामत रहो. आपके साथ परमेश्वर है. आपकी हर एक मनोकामना पूरी होगी. थैंक्यू सलमान जी.” इस दौरान वीडियो में राखी सावंत भी सलमान का आभार जताते हुए और उनको हाथ जोड़ते हुए नजर आईं. उन्होंने सलमान खान को रॉकस्टार भी बताया. राखी ने दो दिन पहले सलमान खान से मदद की गुहार लगाई थी.

इस संबंध में  जब राखी सावंत संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “मां को पेट का कैंसर है और उनके इलाज के लिए मैंने सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ से मदद की गुहार लगाई है.” राखी ने कहा कि सलमान एक नेक दिल इंसान हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सलमान खान के फाउंडेशन की ओर से उनकी मां का अच्छे से इलाज कराया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here