बिग बॉस 14: तो इस वजह से नेशनल टीवी पर राहुल वैद्या ने दिशा परमार को किया था प्रपोज

57

राहुल वैद्या ने बिग बॉस में अपनी शानदार जर्नी से करोड़ो लोगों का दिल जीता है. राहुल के लिए भी बिग बॉस का सफर बहुत ही खास रहा है. क्योंकि यहीं आकर उन्होंने ये महसूस किया कि वो दिशा से प्यार करते हैं. और इसके बाद राहुल ने बिग बॉस के घर में ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज भी किया था. राहुल ने बिग बॉस के घर में रहकर खुलकर दिशा से अने प्यार का इजहार किया.

बता दें कि पिछले साल चर्चा थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। राहुल वैद्य सीरियल ‘प्यार का दर्द है’ एक्ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात को खारिज करते हुए कहा था कि मैं और दिशा केवल दोस्त हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो में अगर आपको प्यार होता है तो? इस सवाल पर राहुल ने कहा कि मैं प्यार करने के लिए तैयार हूं, बस वह रियल होना चाहिए। फेक लव नहीं, क्योंकि आखिर में ऑडियंस को पता चल जाता है कि यह फेक लव है। अंदर जाकर जो मैं कनेक्शन बनाऊंगा वह रियल होगा। प्यार करने के लिए आप प्लानिंग नहीं कर सकते हैं, यह बस हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here