किंग्स इलेवन पंजाब को शाहरुख खान के लिए नीलामी में चुकानी पड़ी इतने करोड़ रूपए की रकम

56

बॉलीवुड स्टार के नाम पर नाम होने के कारण तमिलनाडु के क्रिकेटर एम शाहरुख खान के लिए किसी का ध्यान खींचना बड़ी बात नहीं है. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें पांच करोड़ 25 लाख रुपये का अनुबंध हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मिला है.

दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में बोली लगाते हुए शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिनका बेस प्राइस 20 लाख था। पंजाब द्वारा खरीदे जाने के बाद शाहरूख खान काफी गदगद नजर आए और उन्होंने बड़ी बात कही। शाहरूख ने कहा कि उनमें बड़े शॉट्स मारने की क्षमता है।

शाहरुख ने कहा, “मेरी मम्मी की बहन शाहरूख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं तो उन्होंने मेरा नाम उनके ऊपर रख दिया। शाहरूख ने तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ क्र्वाटर फाइनल मुकाबले में 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए थे। इसके अलावा शाहरूख ने फाइनल मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ सात गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए थे। तमिलनाडु ने यह मुकाबला जीत खिताब जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here