Bigg Boss 14: टास्क के बाद Nikki Tamboli की इस हरकत पर बिग बॉस ने उन्हें लगाईं फटकार…

189

जैसे-जैसे बिग बॉस 14 (Bigg Boss) फिनाले की ओर जा रहा है। घर में माहौल और भी टेंस होता जा रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में घर में ‘क्यूपिड की भड़ास’ टास्क हुआ। इस टास्क के अंत में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) बिग बॉस से खासी अपसेट हो गईं। टास्क में एक मेंबर को क्यूपिड बनना था और बाकी घरवालों की कमर पर बंधे गुब्बारे फोड़ने थे। गेम के आखिर में जिसने सबसे अधिक गुब्बारे फोड़े, उसे विनर घोषित किया जाना था।

बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों को ‘क्यूपिड की भड़ास’ टास्क दिया गया, जिसके आखिरी ममें खुद बिग बॉस से निक्की तम्बोली परेशान हो गईं. इस टास्क के लिए एक कंटेस्टेंट को क्यूपिड बनने और प्रत्येक चरण में अपनी कमर से बंधे अन्य कंटेस्टेंट्स के गुब्बारे को फोड़ना थी. आखिरी में, जिस कंटेस्टेंट के पास गुब्बारे की ज्यादा संख्या बची होगी, उसकी जीत होगी.

जब निक्की ने देखा कि आखिरी में अली गोनी थी के पास सबसे ज्यादा गुब्बारे बचे हैं, तो उन्होंने रुबीना दिलाइक को शो जीताने के लिए अली के और गुब्बारों को फोड़ दिया. हालांकि खेल पूरा हो चुका था, लेकिन निक्की ने गुब्बारों को फोड़ना जारी रखा, इसके लिए निक्की को टास्क नियमों को कभी नहीं समझने को लेकर बिग बॉस ने फटकार लगाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here