विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने रच दिया ये बड़ा इतिहास, धोनी के रिकॉर्ड की करी बराबरी

29

टीम इंडिया ने जरबदस्त वापसी करते हुए चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड को 317 रन के बड़े अंतर से हराया और पिछली हार का बदला भी ले लिया। इस जीत के साथ अब भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है और ये जीत कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास बन गई।

2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने धोनी के संन्यास के बाद 2015 में पूरी तरह से टेस्ट टीम की कमान संभाली.

इसके बाद से कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले की तुलना में बेहतर होता गया. शुरू से ही बेहतर गेंदबाजी और मैच में 20 विकेट लेने की नीति पर चलने वाले कप्तान कोहली को इसके नतीजे भी मिले और भारत ने लगभग हर देश में टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की.

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय गेंदबाजों, खास तौर पर तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में भी जबरदस्त सुधार दिखा और टीम के गेंदबाजी आक्रमण की गिनती मौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अटैक में होती है. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बने एक खास रिकॉर्ड ने इसकी पुष्टि भी कर दी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here