बिग बॉस 14: राहुल वैद्य ने इस अंदाज़ में दिशा परमार को किया प्रपोज़, लेकिन एक्ट्रेस ने रखी दो शर्ते

58

बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में राहुल वैद्य और दिशा परमार का प्रपोजल मुख्य हाइलाइट रहा. लेकिन इससे पहले सलमान खान ने राहुल वैद्य की खूब खिंचाई की. सलमान खान ने किसी शख्स का नाम लेकर राहुल वैद्य बताया कि दिशा ने उन्हें छोड़ दिया है.

वीडियो में राहुल वैद्य, दिशा परमार को देखकर चौंक जाते हैं। वहीं बाकी कंटेस्टेंट राहुल को चियर करने लगते हैं। ग्लास की दीवार की दूसरी तरफ से दिशा बोलती हैं, ”कितनी बार मेरा नाम लिया मुझे तो आना ही था। मेरे पास बहुत कुछ हैं बोलने के लिए, मैंने तुम्हें हर दिन हर मिनट बहुत मिस किया।” दिशा की इन बातों को सुनकर राहुल वैद्य काफी इमोशनल हो जाते हैं।

फिर राहुल दिशा से पूछते हैं कि उन्होंने यहां आने में इतना वक्त क्यों लगाया? इस पर दिशा कहती हैं,”मैं एक खास मौके का इंतजार कर रही थी, और मुझे वैलेंटाइन डे से अच्छा दिन कोई और नहीं लगा. मैं दिन गिन रही हूं कि तुम कब बाहर आओगे. मेरे जिंदगी के सबसे बोरिंग 5 महीने थे ये.” इसके बाद वह राहुल से उन्हें प्रपोज करने के लिए कहती हैं. लेकिन उससे पहले दो शर्त रखती है

इससे पहले स्पॉटब्वॉय संग बातचीत में राहुल वैद्य की मां गीता ने कहा, “हम जून के लिए शादी की तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक डेट तय नहीं हुई है, क्योंकि हम चाहते हैं कि राहुल एक बार बिग बॉस से बाहर आए तो उसकी सलाह इस पर लें। उसके भी शादी को लेकर अपने सपने हैं। हम केवल बेसिक तैयारियां कर रहे हैं, उसके आने के बाद उसकी पसंद की चीजें तय होंगी।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here