जो बाइडेन ने कार्यकाल सँभालने के बाद पहली बार की शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

15

अमेरिकी  राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार चीन के अपने समकक्ष शी चिनपिंग के साथ बातचीत में चीन की गलत व्यापार नीतियों, हांगकांग में उसकी सख्त कार्रवाई, शिनजियांग में मानवाधिकारों का हनन और बढ़ती सक्रियता के बारे में चिंता जाहिर की.

बाइडेन के 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत हुई है.बाइडेन और जिनपिंग के बीच ये बातचीत लूनर न्यू ईयर  से ठीक पहले हुई है. ऐसे में इसे एक सकारात्मक व्यवहार के रूप में देखा जा रहा है.

जिनपिंग से बातचीत करने के बाद बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने उनसे कह दिया है कि मैं चीन के साथ तभी काम करूंगा, जब इससे अमेरिकी लोगों को फायदा होगा.’

व्हाइट हाउस  ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ने बीजिं की जबरदस्त और अनुचित आर्थिक प्रथाओं, हांगकांग (Hong Kong) में कार्रवाइयां, शिंजियांग में मानवाधिकारों का हनन और ताइवान  समेत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उसके अधिनायकवादी रवैये को रेखांकित किया.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here