उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर के टूटने से मची भारी तबाही, आपदा में अबतक 14 लोगों की हुई मौत

23

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है. तबाही के बाद से करीब 170 लोग लापता हैं. चमोली जिले में रात भर राहत और बचाव के काम चलता रहा. आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार बचाव काम में लगी हुई हैं.

दूसरे टनल में अब भी करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. वायुसेना भी राहत के काम के लिए पहुंच गई है. फिलहाल बचाव कार्य लगातार तेजी से चल रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान रैणी गांव के लोगों को हुआ है. यहां 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. तबाही से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

तबाही की खबर आते ही प्रशासन एक्टिव हो गया. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हर तरफ दिशा निर्देश आने शुरू हो गए. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए का ऐलान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here