बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा अपने ऊपर ही फिल्माए गए गाने नाह गोरिए (Naah Goriye) पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं.
गाने में नोरा का लुक उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस के फैन कमेंट करते हुए उनके लुक की तारीफ किए जा रहे हैं. हालांकि, इससे पहले भी कई बार नोरा देसी लुक में नजर आ चुकी हैं.
कई बार साड़ी में भी वह अपने लटके-झटके से डांस दीवानों को घायल कर चुकी हैं. लेकिन, उनका यह लुक बेहद कातिलाना लग रहा है. एक्ट्रेस के फैन उनके इस नए लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. नोरा का कमेंट बॉक्स भी उनकी तारीफों से भरा पड़ा है.
इस म्यूजिक वीडियो के अलावा नोरा इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में नज़र आएंगी जिसमें उनका किरदार एक जासूस का होगा.इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदारों में दिखेंगे.