Bigg Boss 14: रूबीना दिलाइक को लेकर काम्या पंजाबी ने कही बड़ी बात बोली-“मैं होती तो राखी को…”

48

बिग बॉस 14 का बीते दिन का एपिसोड खासा हंगामेदार रहा। बीते दिन राखी सावंत  ने अपनी सारी हदों को पार करते हुए अभिनव शुक्ला को ‘ठरकी’ कह दिया। जिसके बाद अभिनव शुक्ला  और रुबीना दिलाइक गुस्से में उबल पड़े और रुबीना दिलाइक का पारा सांतवे आसमान को पार कर गया। रुबीना दिलाइक ने जिसके बाद राखी सावंत पर पानी से भरी बाल्टी उड़ेल दी।

लेकिन हाल के एपिसोड में राखी सावंत ने बाथरूम एरिया में कविता कौशिक का नाम लेते हुए अभिनव को ‘ठरकी’ कह दिया. ये सुनकर अभिनव गुस्सा हो गए हैं और दोनों की बहस हो गईं.

काम्या ने इसके बाद एक और ट्वीट किया,” हाहाहा…. मैं उसे बेहद पसंद करती हूं. मुझे बहुत खुशी होगी अगर वो ट्रॉफी जीतती है. मगर जहां वो गलत होगी मैं उस बात को भी लिखूंगी… आप सभी को ये समझने की जरूरत है.”

राखी ने बार-बार उन्हें ठरकी कहा. इस पर रुबीना दिलाइक और भी ज्यादा गुस्सा हो गईं. उन्होंने टॉयलेट में रखी बाल्टी का पानी राखी सावंत के ऊपर फेंक दिया. बाद में बिग बॉस ने रुबीना दिलाइक को इस हरकत के लिए दंड दिया. अब रुबीना पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here