पाक समेत इन 20 देशों पर सऊदी अरब ने लगाया बैन, कोरोना का नया स्ट्रेन बना बड़ी वजह

36

सऊदी अरब ने अपने यहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से पाक-भारत समेत 20 देशों से हवाई यातायात स्‍थगित कर दिया है. इस आदेश के बाद अब केवल वही लोग सऊदी अरब में प्रवेश कर सकेंगे जो वहां के नागरिक हैं, डिप्‍लोमेट हैं और डॉक्‍टर या उनके परिजन हैं. यह आदेश 3 फरवरी 2021 से लागू कर दिया गया है.

साऊदी अरब ने ये आदेश तीन फरवरी से लागू कर दिया है. वहीं इस प्रतिबंध से कई भारतीय नागरिग प्रभावित हो सकते है, जो वहां काम कर रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अल अरबिया ने सऊदी प्रेस एजेंसी के द्वारा कहा है कि साऊदी नागरिक, राजनयिकों, स्वास्थ्य चिकित्सकों और उनके परिवार जो उन निलंबत देशों से आ रहे हैं या फिर 14 दिन पहले तक वंहा से हमारे यहां आए है.

साऊदी अरब ने जिन देशों के लोगों को आने पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, लेबनान और तुर्की, अमेरिका, स्वीडन, ब्राजील, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, अर्जेंटीना, इटली, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और जापान के साथ भारत का नाम भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here