राखी सावंत ने नेशनल टीवी पर किया खुलासा, शादीशुदा और एक बच्चे के पिता से करी शादी अब हुआ ये…

18

राखी सावंत ने यह बात देवोलीना भट्टाचार्जी के सामने की। बिग बॉस के घर में राखी और देवोलीना के बीच दोस्ती देखने को मिल रही है। दोनों अकसर एक-दूसरे से खूब बातें करती नजर आती हैं और दिल की बातें भी शेयर करती रहती हैं।

राखी की इन्ही हरकतों से परेशान होकर अभिनव शुक्ला पहली बार शो में रोने भी लगे. वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी राखी को सपोर्ट किया, जिसके लिए उन्हें टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा. हालांकि सलमान ने बाद में राखी को ऐसी हरकतें करने से भी मना किया. अब आने वाले एपिसोड में राखी सावंत खुद को पागल महिला बनाएंगी जोकि अभिनव के लिए ऑब्सेस्ड है.

वह अब अभिनव से अपने दिखावटी प्यार का बदला लेंगी. वह अभिनव की छवि खराब करने की कोशिश में उन्हें ‘ठरकी’ कहेंगी. राखी की इस हरकत पर अभिनव रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि यही राखी का असली चेहरा है जबकि रुबीना इसे गुस्से में देखती हैं और उस पर एक बाल्टी पानी फेंकती हैं और बाल्टी को फर्श पर पटक देती हैं.
राखी, देवोलीना से कहती हैं कि रितेश से शादी करने से पहले उन्हें नहीं पता था कि वह शख्श शादीशुदा है। उनसे यह बात छिपाई गई थी। उन्होंने कहा कि वह कानूनी तौर पर रितेश की वाइफ कभी नहीं बन पाएंगी। राखी ने आगे कहा, ‘जब मुझे शादी के बाद ये सब चीजें पता चलीं तो सबने मुझसे कहा कि मैं लीगल वाइफ नहीं हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here