शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर, SRH ने इस अंदाज में दी बधाई

44

भारतीय टीम के बैटिंग ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने मंगेतर वैशाली विश्वेश्ररन (Vaishali Visweswaran) से शादी कर ली है, हाल ही में लॉकडाउन में ही उन्होंने सगाई की थी. सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट फैंस व साथी क्रिकेटर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं, सोशल मीडिया पर शादी की कुछ विडियो भी वायरल हो रही हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने विजय शंकर की शादी की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, “हम इस नवविवाहित कपल को उनकी लाइफ के बेहद खास दिन के लिए शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही उनकी बेहद अच्छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं.” गौरतलब है कि ऑल राउंडर विजय शंकर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं.

विजय ने अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वरन के साथ सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. आईपीएल 2020 के लिए यूएई रवाना होने से पहले उनकी सगाई की खबर सामने आई थी. इस मौके पर केएल राहुल युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, क्रुणआल पांड्या, करुण नायर, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल और अभिनव मुकुंद आदि खिलाड़ियों ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए बधाई दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here