वरुण-नताशा की वीडिंग फोटोज पर शाहिद कपूर ने किया कुछ ऐसा कमेंट, जिसे पढ़कर हर कोई हुआ हैरान

304

एक्टर वरुण धवन 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं. वरुण के फोटोज शेयर करते ही बॉलीवुड स्टार्स ने बधाइयां देना शुरू कर दिया. स्टार्स ने अपने-अपने अंदाज में उन्हें बधाई दी. एक्टर शाहिद कपूर ने भी मजेदार अंदाज में उन्हें विश किया.

वहीं बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने वरुण-नताशा को बड़े ही अनोखे अंदाज में शादी की बधाई दी है. शाहिद ने वरुण की फोटो पर लिखा, ”दोनों परिवारों को ढेर सारी बधाईयां. भगवान खुश रखें और हां, दोनों का डार्क साइड में आने के लिए स्वागत है.

इसके अलावा दीपिका ने लिखा, ”दोनों को बधाई, दोनों को जिंदगी भर के लिए प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप.”शाहिद और दीपिका के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी वरुण-नताशा को बधाई दी और लिखा कि, बधाई हो वीडी और नताशा, दोनों को जिंदगी भर के लिए खुशी, ग्रोथ और साथ. वहीं वरुण की खास दोस्त कही जानी वाली श्रद्धा कपूर ने लिखा, बधाई हो बबदू और नैट्स.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here