ब्रिस्बेन टेस्ट में नाबाद पारी से टीम इंडिया को जीतने वाले ऋषभ पंत ने अब अपनी इस ड्रेस को लेकर बटोरी सुर्खियाँ

33

क्रिकेटर्स के खेल को तो हम हमेशा देखते हैं, लेकिन कई बार खिलाड़ियों की हंसी-मजाक और एक-दूसरे की टांग खिंचाई करना भी हमें खूब पसंद आता है, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता। ये खिलाड़ी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

भारत की जीत के हीरो रहे पंत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक और फेमस कार्टून करैक्टर ‘टॉम’ के प्रति अपनी पसंद जाहिर की.पंत ने खुद की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं और इस पर कार्टून करैक्टर टॉम फोटो बनी हुई थी. उन्होंने कैप्शन लिखा “आप में से कितने लोगों ने इस मशहूर कार्टून को देखा है?,”

इस फोटो में उनकी टी शर्ट पर फेमस कार्टून कैरेक्टर टॉम की तस्वीर छपी हुई है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ‘आप में से कितने लोगों ने इस कार्टून को देखा है ?’ फिर क्या उनके इस कैप्शन को देखकर उनके साथ खिलाड़ी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कहां रुकने वाले थे। युजी ने पंत की फोटो पर कमेंट किया कि ‘भाई तुम्हें या टॉम को।’

ब्रिस्बेन टेस्ट में पंत ने चौथी पारी में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एक यादगार सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. पंत को उनकी मैच जिताने वाली पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था .इससे भारत चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने में सफल रहा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here