नताशा से शादी के बाद प्रोटेक्टिव पति बने वरुण धवन, पैपराजी की इस गंदी हरकत पर जमकर लगाईं लताड़

68

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वहीं शादी के बाद ये कपल अपनी पहली झलक दिखाने के लिए वेन्यू के बाहर हाथों में हाथ डाले आया.

वरुण-नताशा की अलीबाग के ‘द मैनशन हाउस’ होटल में हुई. पैपराजी को अपनी झलक दिखाने के लिए दोनों होटल के गेट मुस्कारते हुए बाहर निकले. दोनों एक-दूसरे के हाथ पकड़े हुए गेट से बाहर निकले और फोटो के लिए पोज दिए. पैपराजी के फोटो खींचने तक दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा रहा.

पैपराजी को देख नताशा ने थोड़ा अनकंफर्टेबल भी फील किया. उन्होंने वरुण के काम में कुछ कहा, जिसके बाद वरुण ने पैपराजी को थोड़ा आराम से फोटो लेने के लिए कहा.

इस दौरान इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण पैप्स से कहते हैं, “धीरे बोले डर जाएगी बेचारी”. इसपर नताशा के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती है. फैंस कपल के इस अंदाज का खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here