जो बाइडन ने इन अहम फैसलों के साथ की अपने कार्यालय की शुरुआत, अमेरिका जाने वाले लोग जरुर पढ़ ले ये खबर…

31

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले भाषण में सहयोगी देशों के साथ संबंध सुधारने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम दुनिया के साथ जुड़कर फिर एक बार सक्रिय भूमिका में आएंगे. बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की शपथ ली.

बाइडन ने कोरोना पर सख्ती दिखाते हुए इस बात का आदेश जारी कर दिया है कि जो भी लोग अमेरिका आ रहे हैं उन्हें क्वारंटीन रहना होगा. टेस्ट के नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जाएगी. अमेरिका आने वाले हर यात्री पर ये आदेश लागू होगा.

अमेरिका में सार्वजनिक जगहों के अलावा बसों और ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य है. ये आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था. बाइडन सरकार ने अमेरिका में कहर ढाते कोरोना पर काबू पाने के लिए ये ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं. बाइडन ने शपथ से पहले ही कोरोना पर अपनी रणनीति का एलान कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here