दुबई के इस बैंकर से हुआ ‘नागिन’ फेम Mouni Roy को प्यार, जल्द करने जा रही हैं शादी!

34

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह समय समय पर अपने फैंस के साथ वीडियो और फोटो साझा करती रहती हैं। इस बार मौनी रॉय अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर सामने आई है कि मौनी रॉय जल्द ही शादी करने वाली हैं।

मौनी रॉय दुबई बेस्ड बैंकर सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। मौनी के फैंस के लिए यह खबर बेहद सरप्राइजिंग है।मौनी रॉय सूरज नांबियार के पैरेंट्स के काफी करीब हैं और मौनी की शादी के लिए एक वजह ये भी है.

एक सूत्र ने न्यूज पोर्टल को बताया,”मौनी का सूरज के पैरेंट्स के साथ कंफर्ट लेवेल उनकी शादी करने के सबसे अहम वजहों में से एक है.” साल 2019 में मौनी की एक दोस्त रूपाली कडयान ने मौनी और सूरज की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को डिलीट कर दिया गया.  2019 में खबर फैल गई की सूरज और मौनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

इंटरव्यू में कहा,”मुझे सही व्यक्ति से मिलने की जरूरत है, मैं किसी को नहीं चुन सकती और डेटिंग शुरू नहीं कर सकती. फिलहाल मैं इस खिड़की (फिल्मों) के लिए आभारी हूं जो मेरे जीवन में खुल गई है. मुझे नहीं लगता कि मुझे अपना 100 प्रतिशत न देकर इसे साइड कर देना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here