मम्मी-पापा बने अनुष्का और विराट ने पैपराजी को बेटी होने की ख़ुशी में भेजा ख़ास गिफ्ट व की ये डिमांड

79

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 11 जनवरी को मम्मी-पापा बने हैं। हालांकि इस खुलासे के साथ विराट कोहली ने फैंस और पैपराजी से प्राइवेसी की डिमांड की थी। इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए गिफ्ट्स और फूलों पर भी रोक लगा दी गई।

फोटोग्राफर वायरल भयानी ने उपहार का एक वीडियो साझा किया है जिसे विराट और अनुष्का ने उन्हें और उनकी टीम को भेजा है. ‘अनबॉक्सिंग वीडियो’ में देखा जा सकता है कि इसमें विराट ने वायरल भयानी और उनकी टीम को बॉम्बे स्वीट शॉप की कुछ मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, कुछ डार्क चॉकलेट, एक सुगंधित मोमबत्ती और एक नोट भेजा है.

अनुष्का और विराट ने लिखा, “हमें इतने सालों तक इस कदर प्यार करते रहने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया. खुशी के इन पलों का आप सभी के साथ जश्न मनाते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. मगर अभिभावक के तौर पर हम आप सभी से एक बेहद साधारण-सी गुजारिश करना चाहते हैं. हम अपनी बच्ची की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिसके लिए हमें आपकी मदद‌ और सहयोग की जरूरत है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here