इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजया एयर का विमान समुद्र में क्रैश हो गया। इस विमान में 62 यात्री सवार थे। विमान की खोज के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया है। विमान के क्रैश होने के एक दिन बाद इंडोनेशियाई बचाव दल ने जावा सागर से विक्षत शव और कपड़ों के चीथड़े निकाले हैं।
एसोसिएटेड प्रेस ने रविवार को यह जानकारी दी। श्रीविजया एयर का फ्लाइट का नंबर SJ 182 था। बोइंग 737-500 क्लास के इस प्लेन ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था।
उस वक्त विमान 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था।पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह हमें दो बैग मिले। एक बैग में यात्रियों के सामान और दूसरे में बॉडी पार्ट्स थे। रेस्क्यू के लिए वॉर शिप, हेलीकॉप्टर और डाइवर्स ने मोर्चा संभाल रखा है। किसी के भी बचने की उम्मीदें न के बराबर हैं।