ताइवान-हांगकांग मामले में चीन की अमेरिका को बड़ी धमकी कहा-“हस्तक्षेप करने की चुकानी पड़ेगी कीमत”

60

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिकी दूत केली क्राफ्ट की ताइवान यात्रा पर चीन बिफर गया है. चीन ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर केली क्राफ्ट आने वाले दिनों में ताइवान की यात्रा करती हैं, तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. संयुक्त राष्ट्र के चीनी मिशन ने कहा, ‘चीन, अमेरिका से उकसावे को रोकने के लिए दृढ़ता से आग्रह करता है.’

चीन ने उनकी इस घोषणा की तीखी आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि अमेरिका को इस कदम के लिए ‘भारी कीमत चुकानी होगी.” पोम्पियो ने गुरुवार को कहा, ”ताइवान भरोसेमंद साझेदार और जीवंत लोकतंत्र है. सीसीपी (चीन की कम्युनिस्ट पार्टी) ने उसकी महान उपलब्धियों को कमतर करने की कोशिश की. इसके बावजूद वह फला-फूला.”

संयुक्त राष्ट्र में चीनी मिशन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनका देश ”क्राफ्ट की यात्रा का पुरजोर तरीके से विरोध करता है.” बयान में कहा गया, ”दुनिया में केवल एकल चीन है और ताइवान क्षेत्र चीन का एक अभिन्न हिस्सा है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here