IND Vs AUS: सिडनी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की मैच की अच्छी शुरुआत

29

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुक्रवार को भारत को एक सधी शुरुआत दिलाई। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन कंगारुओं को 338 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत की तरफ से रोहित और शुभमन पारी की शुरुआत करने आए। इन दोनों ओपनर्स ने विकेट बचाते हुए लगातार रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्टार ओपनर डेविड वार्नर सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. लेकिन डेब्यू कर रहे पुकोवस्की ने वार्नर का विकेट गिरने के बाद लाबुशेन के साथ मोर्चा संभाला.

अपने डेब्यू मैच में पुकोवस्की ने ना सिर्फ अर्धशतक लगाया बल्कि वह लाबुशेन के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप करने में भी कामयाब रहे. पुकोवस्की ने डेब्यू मैच में 62 रन बनाए.

चार मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि टीम इंडिया मेलबर्न में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में शानदार वापसी करने में कामयाब रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here